p r i n t f r i e n d l y Save Money & the Environment राजस्थान की खूबसूरती दिखातीं 33 तस्वीरें:यहीं पर है 107 टापुओं का शहर, वो किला जहां पड़ती है सूर्य की पहली किरण, जंगलों में बसती है प्रकृति की खूबसूरती राजस्थान का नाम आते ही लोगों के जहन में एक तस्वीर उभरती है, यहां के रेतीले धोरे, लेकिन आज हम आपको 33 जिलों की तस्वीरें दिखा रहे हैं। राजस्थान की वो खूबसूरती, जिन्हें निहारते ही आपके मन में उतरी धोरों की छवि भी बदल जाएगी। वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के मौके पर देखिए यहां के महल से लेकर ऊंची पहाड़ियों पर बने किले, जहां सूर्य की पहली किरण पड़ती है। साढ़े तीन हजार सीढ़ियों वाली बावड़ी, 100 टापूओं वाला शहर और प्राकृतिक छटाएं बिखेरते जंगलों की वो तस्वीरें, जो सीधे आपके मन में उतर जाएंगी और झलक उठेगा रंग-बिरंगा राजस्थान। कोटा की मुकुंदरा हिल्स दुनियाभर में राजस्थान की पर्वत शृंखला की पहचान बन चुकी है। कोटा के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक मुकुंदरा हिल्स नेशनल पार्क कोटा शहर से 56 किलोमीटर दूर बूंदी के पास स्थित है। जिसे दर्रा वन्यजीव अभयारण्य के नाम से भी जाना जाता है। यहां विदेशी