न तो टूटेगा और न ही पानी में खराब होगा ये सबसे मजबूत स्मार्टफोन, भारत में 20 अक्टूबर से शुरू होगी प्री-बुकिंग नई दिल्ली। Nokia G300 को कंपनी की तरफ पिछले ही दिनों सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। अब इसी कड़ी में कंपनी अपने सबसे दमदार स्मार्टफोन Nokia XR20 को भारत में लॉन्च करने वाली है। Nokia XR20 भारत में 20 अक्टूबर से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। यह HMD Global का पहला 5G स्मार्टफोन है। Nokia XR20 एक मजबूत हैंडेसट होगा। इस स्मार्टफोन को फिलहाल यूएसए, यूके और यूरोप जैसे बाजारों में बेचा जा रहा है। HMD ने पहले कहा था कि वह दिवाली से पहले Nokia XR20 को लॉन्च करेगी। एक ऑनलाइन कार्यक्रम में जाने के बजाय, नोकिया मोबाइल ने चुपचाप अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से घोषणा की है। इसके अलावा, Nokia C30 को अब Nokia Mobile India की वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है, लेकिन यह अभी तक प्री-ऑर्डर के लिए तैयार नहीं है। Nokia XR20 : संभावित कीमत Nokia XR20 के 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत USD 550 (लगभग 40,900 रुपये) है। यह ग्रेनाइट और अल्ट्रा ब्लू कलर ऑ...