Skip to main content

PF money withdrawl online just simple process

 

पैसों की है जरूरत? घर बैठे कैसे निकालें PF का पैसा, 1 घंटे में मिल जाएंगे 1 लाख रुपये, पढ़ें प्रोसेस

Gaurav✨

हाइलाइट्स

  • PF का पैसा निकालना होगा और आसान
  • आसानी से कर पाएंगे पैसा क्लेम
  • मुसीबत के दौरा में सरकार ने की मदद

नई दिल्ली। एंप्लॉय प्रोविडेंट फंड जो कि भविष्य निधि (PF) के तौर पर भी जाना जाता है। यह सरकारी स्कीम है, जिसमें सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के लिए कटौती अनिवार्य होती है। इस स्कीम में कर्मचारी और नियोक्ता दोनों को प्रतिमाह कर्मचारी की सैलरी के बेसिक 10 फीसद का योगदान देना होता है। वहीं, यह प्राइवेट संस्थाओं के लिए यह 12 फीसद होता है। कर्मचारी और नियोक्ता प्रतिमाह EPFO में योगदान देते हैं। वैसे तो EPF अकाउंट में जमा पैसा या उसका हिस्सा कर्मचारी द्वारा रिटायरमेंट या फिर नौकरी छोड़ने के बाद निकाला जा सकता है। लेकिन इस समय कोरोना महामारी के चलते लोगों को पैसे की जरूरत है और कर्मचारियों के लिए मुसीबत का समय देखते हुए EPFO ने अमाउंट का एक हिस्सा निकालने की मंजूरी दी थी।


कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए सरकार ने मुसीबत की घड़ी में तुरंत पैसे की जरूरत के लिए नई स्कीम पेश की थी। इसके तहत आप EPF अकाउंट से एडवांस PF बैलेंस के तौर पर 3 महीने (बेसिक सैलरी+डीए) या कुल अमाउंट का 75 फीसद तक निकाल सकते हैं। वहीं, EPFO ने 1 जून 2021 को सर्कुलर जारी कर बताया था कि 1 लाख रुपये तक मेडिकल एडवांस के तौर पर निकाला जा सकता है। कोरोना वायरस के अलावा अन्य बीमारियों की इमरजेंसी में हॉस्पिटल में भर्ती होने पर भी PF से पैसा निकाला जा सकता है।

यह मेडिकल एडवांस सर्विस से अलग है:

आपको बता दें कि पहले भी मेडिकल इमरजेंसी होने पर EPF से पीएफ का पैसा निकाला जा सकता था। लेकिन यह मेडिकल बिल जमा करने के बाद मिलता था। लेकिन सरकार ने जो नई सर्विस पेश की थी इसके तहत आपको कोई भी बिल जमा करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको सिर्फ यह करना है कि आवेदन कीजिए और आपके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।


EPFO से पैसा निकालने के लिए आपको इस प्रोसेस को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आपको https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface पर जाना है। फिर आपको अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा।
  • इसके बाद Manage टैब पर जाकर KYC को पूरा करना है।
  • KYC वेरिफाई करने के बाद online services पर जाना है और 'Claim (Form-31, 19 & 10C) को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद क्लेम स्क्रीन आ जाएगी। यहां पर KYC, मेंबर डिटेल समेत अन्य सर्विसेज उपलब्ध होगी।
  • यहां आपको अपने बैंक अकाउंट की आखिरी की 4 डिजिट एंटर करनी होंगी। फिर YES पर क्लिक कर दें। यह सर्टिफिकेट साइन करने के लिए जरूरी होता है।
  • सर्टिफिकेट साइन करने के बाद आपको Proceed for Online Claim पर जाना होगा। फिर Proceed for Online Claim पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको ड्रॉप-डाउन मेन्यू में से Medical emergency को सेलेक्ट करना होगा।
  • यहां आपको अमाउंट डालना होगा, चेक की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी और अपना एड्रेस डालना होगा।
  • फिर Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा। इसे एंटर कर दें। फिर क्लेम को सबमिट कर दें।
  • मेडिकल इमरजेंसी के तहत व्यक्ति को 1 घंटे में 1 लाख तक का क्लेम मिल सकता है।

ध्यान देने वाली बातें: 
इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने वालों को यह पता होना अनिवार्य है कि मेडिकल एडवांस केवल तभी क्लेम किया जा सकता है अगर कर्मचारी सीएस (एमए) नियमों और केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के तहत आते हों। यह सर्विस उन्हीं लोगों को मिलेगी अगर बीमार व्यक्ति सराकरी या पब्लिक सेक्टर यूनिट या सीजीएचएस में भर्ती हो। हालांकि, अगर रोगी को किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाता है तो ईपीएफओ के सक्षम प्राधिकारी यह तय कर सकते हैं कि व्यक्ति को मेडिकल एडवांस दिया जाए या नहीं। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 45 दिन के अंदर मेडिकल बिल सबमिट करने होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

Urvashi Rautela Height, Weight, Age, Affairs, Biography & More

Urvashi Rautela Height, Weight, Age, Affairs, Biography & More Biography/Wiki   Actual Name: Urvashi Rautela Nickname: Not Known Profession: Actress,Model Debut: Film : Singh Saab The Great (2013) Controversies: In 2012, She has been disqualified from the Miss India Universe Contest due to some issue regarding her age. But later on 2015 she has won the same titile. Personal Life Info  Date Of Barth: February  25, 1994 Age(as in 2019): 25 Years Birth Place: Kotdwar, Uttarakhand, India Zodiac Sign/Sun Sign: Pisces Nationality: Indian Hometown: Kotdwar, Uttarakhand, India School: DAV School, Kotdwar College: Gargi College, New Delhi Education Qualification: Not Known Family: Father  - Manvar Singh (Businessman) Mother  - Meera Singh (Businesswomen) Brother  - Yash Rautela (Younger) Sister  - N/A Religion: Hindusim Address: Mumbai,India Hobbies: Dancing, reading, yoga, gymming, water sports, biking Physical Stats ...

Abbreviations After a Doctor's Name

Abbreviations After a Doctor's Name A  doctor  is considered one of the most prestigious and respected careers, whether the person is a medical or dental doctor or a doctor in one of the sciences. There are a number of different  abbreviations  after a doctor's name, and while it's unlikely that you will know them all, some are better known than others. This guide to the letters that come after a doctor's title will help you determine whether you're getting the care and information that you seek from the appropriate professional. Doctor Abbreviations The abbreviations,  acronyms , and initialisms that come after a doctor's name can signify a number of different things. They might indicate the type of schooling or training they received so that they'd be qualified to specialize in a certain field. They can indicate professional associations to which they belong. They can also point out other kinds of education or designations that they have earned...

Top 10 motivational books

Top 10 best books by the best writer    1"The Power of Habit" by Charles Duhigg: This book explores the science of habits and how they can be transformed to improve your life. Click here to buy 2"Awaken the Giant Within" by Tony Robbins: Tony Robbins shares strategies for taking control of your emotions, finances, relationships, and life. Click here to buy 3."Drive: The Surprising Truth About What Motivates Us" by Daniel H. Pink: Pink examines the science of motivation and how to tap into your intrinsic drive. Click here to buy 4."Mindset: The New Psychology of Success" by Carol S. Dweck: Learn about the importance of having a growth mindset and how it can impact your success and motivation. Click here to buy 5."The 7 Habits of Highly Effective People" by Stephen R. Covey: This classic self-help book offers a framework for personal and professional effectiveness. Click here to buy 6."Grit: The Power of Passion and Perseverance...